मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

CM सैनी बोले, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं, बेवजह कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को डबवाली में आयोजित मैराथन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए बताया कि जो लोग कानून-व्यवस्था पर...
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को डबवाली में आयोजित मैराथन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए बताया कि जो लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, वे जानते हैं कि उनके समय में यह पूरी तरह दिवालिया पिटा हुआ था। उस दौर में किसी बेटी के साथ कोई घटना हो जाने पर भी एफआईआर दर्ज नहीं होती थी, जबकि वर्तमान सरकार के समय पुलिस तेजी से अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा के मानसून सत्र की ओर भी ध्यान दिलाया, जो 27 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न विधेयक पेश किए जाएंगे और विधायी कार्य होंगे। विपक्ष की ओर से प्रस्तुत किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्तावों का सरकार जवाब देगी।

Advertisement

संसद में पेश विधेयक से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए श्री सैनी ने बताया कि केंद्र सरकार का उद्देश्य समाज में पारदर्शिता लाना और जनता का राजनीतिक दलों व नेताओं पर विश्वास बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में लोग जेल में रहते हुए भी चुनाव जीत जाते थे, इसलिए यह विधेयक लोकतंत्र में विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत करने के लिए लाया गया है।

कालूआना के खरीफ चैनल में घग्गर का पानी पहुंचाने से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे नहरों का रिमॉडलिंग हो या पानी की आपूर्ति, सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब से पानी को लेकर कुछ समस्याएं आई थीं, जिनके समाधान के लिए केंद्र सरकार को भी अवगत कराया गया। अब तक केंद्र द्वारा दो बैठकें की जा चुकी हैं और निश्चित रूप से इसका समाधान निकलेगा।

Advertisement
Show comments