CM सैनी बोले- इस बजट में होगा हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान
अजय मल्होत्रा/हप्र, भिवानी, 26 फरवरी
Haryana civic elections: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। दो मार्च को चुनाव में एकतरफा माहौल होगा तथा भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश में होगी। वह भिवानी जिला के बवानीखेड़ा कस्बा में भाजपा प्रत्याशी सुंदर अत्री के समर्थन प्रचार करने आए थे।
इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात तारीख को हरियाणा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। भाजपा अपने विधानसभा के चुनावी वादे को पूरा करने की तरफ एक बड़ा कदम बढ़ा रही है। इसके तहत महिलाओं को 2100 रूपये देने का प्रावधान वर्तमान बजट में किया जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान वह कांग्रेस पर जमकर बरसे। कहा कि कांग्रेस जहां युवाओं को रोजगार देने के नाम पर बरगलाती रही वही उनकी सरकार ने युवाओं को बगैर पर्ची-खर्ची नौकरी देने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि उन्होंने नगर निकाय चुनाव के दौरान पानीपत, करनाल, यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना व रादौर का दौरा किया।