Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैंसर से जंग जीत चुके बच्चों से मिले CM सैनी, कहा- बचाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास जारी

cancer survivor: मुख्यमंत्री से नई दिल्ली में कैंसर सर्वाइवर बच्चों, अभिभावकों व चिकित्सकों ने की मुलाकात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मुख्यमंत्री सैनी। फोटो स्रोत सीएमओ के एक्स अकाउंट से
Advertisement

चंडीगढ़, 15 फरवरी (ट्रिन्यू)

cancer survivor: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन यदि इसके लक्षणों की समय पर पहचान हो जाए, तो इसका उपचार संभव है। उन्होंने यह बात अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर हरियाणा भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने कैंसर से जंग जीत चुके बच्चों, उनके अभिभावकों और चिकित्सकों से मुलाकात की।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कैंसर से स्वस्थ हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों ने मुख्यमंत्री को अपने हाथ की छाप से बनाई कलाकृति भेंट की, जिस पर हस्ताक्षर कर सीएम सैनी ने बाल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कैंसर पीड़ितों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

हरियाणा सरकार की कैंसर मरीजों के लिए योजनाएं

  • निशुल्क बस यात्रा: हरियाणा रोडवेज की बसों में कैंसर मरीजों को फ्री यात्रा की सुविधा।
  • मासिक पेंशन: सामाजिक सुरक्षा के तहत कैंसर पीड़ितों को पेंशन।
  • स्वास्थ्य केंद्र: अंबाला में अटल कैंसर अस्पताल, पीजीआईएमएस रोहतक और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट झज्जर में आधुनिक इलाज की सुविधाएं।
  • जागरूकता अभियान: राज्यभर में जागरूकता रैलियां, सेमिनार और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन।

चिकित्सकों के योगदान की सराहना की

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फोर्टिस अस्पताल, गुरुग्राम के डॉक्टरों से बातचीत की और कैंसर पीड़ित बच्चों को स्वस्थ जीवन देने में उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान डा. विकास दुआ, डा. अरुण दनेवा, डा. सोहिनी, डा. स्वाति, डा. सुनिशा, डा. यश रावत और अभिषेक शर्मा सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×