ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CM Flying Raid: हांसी में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड स्टोर अवैध रूप से रखा था 5950 क्विंटल गेहूं

पंकज नागपाल/निस, हांसी, 25 अप्रैल CM Flying Raid:  हांसी में गेहूं का भंडारण तय सीमा से अधिक मिलने पर प्रशासन की ओर से नोटिस थमाया गया है। हांसी में लगातार तीसरे दिन सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई जारी रही। सीएम फ्लाइंग टीम...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

पंकज नागपाल/निस, हांसी, 25 अप्रैल

CM Flying Raid:  हांसी में गेहूं का भंडारण तय सीमा से अधिक मिलने पर प्रशासन की ओर से नोटिस थमाया गया है। हांसी में लगातार तीसरे दिन सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई जारी रही। सीएम फ्लाइंग टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए गेहूं के स्टॉक में भारी अनियमितता का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान भाटला रोड पर कुलाना के पास कोल्ड स्टोर में तय सीमा से 5950 क्विंटल अधिक गेहूं पाया गया।

Advertisement

इस पर संबंधित फर्म पर लगभग 7,21,736 रुपए का मार्केट फीस और जुर्माना लगाया गया है। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग और मार्केट कमेटी की कार्रवाई में हजारों क्विंटल गेहूं मिला। मौके पर एसडीएम राजेश खोथ और नायब तहसीलदार दयाचंद भी उपस्थित रहे और जांच की निगरानी की।

अधिकारियों ने बताया कि स्टॉक में गड़बड़ी के आधार पर यह छापा मारा गया। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया कि फर्म ने निर्धारित मात्रा से अधिक गेहूं स्टोर कर रखा था, जो कि नियमों के खिलाफ है। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को बुलाया गया और तहसीलदार दयाचंद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहे।

एसडीएम बोले- कोई भी मार्केट फीस चोरी न करें

एसडीएम राजेश खोथ ने कहा कि भाटला निवासी नरेश के स्टॉक में गेहूं अधिक होने पर मार्केट फीस और जुर्माना वसूला गया है। कोई भी व्यापारी तय सीमा से अधिक गेहूं स्टॉक ना करें। अगर कोई भी व्यापारी नियमों का उल्लंघन न करें और मार्केट फीस की चोरी न करें, बल्कि लाइसेंस लेकर ट्रेडिंग करें और कानून के तहत व्यापार करे। अगर कोई व्यापारी मार्केट फीस की चोरी करते हुए पाया जाता है तो उससे फीस के अलावा जुर्माना भी लगाया जाएगा। मार्केट कमेटी के सचिव अमित रोहिल्ला ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी और किसी को भी नियमों से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Advertisement
Tags :
CM Flying RaidHansi Newsharyana newsHindi NewsRaid in Hansiसीएम फ्लाइंग रेडहरियाणा समाचारहांसी में रेडहांसी समाचारहिंदी समाचार