सीएम फ्लाइंग टीम का डीईईओ कार्यालय में छापा
साेमवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने जगाधरी के हूडा सेक्टर स्थित जिला मौलिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में छापेमारी की। इससे कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार टीम ने यहां पर शिकायतों का रिकार्ड खंगाला। मौके पर चार कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सीएम फ्लाइंग से एसआई परविंद्र सिंह, एएसआइ जनक सिंह व एएसआइ सुखविंद्र सिंह सुबह लगभग 11 बजे कार्यालय में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जिसमें चार कर्मचारी गैरहाजिर मिले। उनकी गैरहाजिरी का कोई कारण भी नहीं लिखा हुआ था। इसके बाद टीम ने सीएम विंडो का रिकार्ड खंगाला। यहां पर 24 में से 23 शिकायतें लंबित मिली। इसी तरह से जन संवाद की 11 शिकायतों में आठ लंबित मिली। जानकारी के अनुसार टीम ने शिक्षकों के मेडिकल बिल से जुड़ी फाइलों को भी खंगाला गया। जेबीटी के 21 मेडिकल बिलों में से छह लंबित मिले। टीजीटी के 35 में से 21 लंबित मिले। इसके अलावा एक मेडिकल बिल निजी अस्पताल से संबंधित था। उसे मुख्यालय भेजा गया था। दोपहर लगभग ढाई बजे तक टीम कार्यालय में रही।
