बूड़िया में खाद की दुकानों पर CM Flying Team का छापा, कम मिला यूरिया खाद; नोटिस देकर जवाब तलब
अधिकतर दुकानदार दुकानें बंद कर इधर-उधर खिसक गए
बूड़िया इलाके में मंगलवार शाम उस समय खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा गया जब यहां पर सीएम फ्लाइंग टीम ने दबिश दी। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुखविंद्र सिंह, बलवंत सिंह व कृषि विभाग के एसडीओ डाक्टर अजय कुमार ने खाद की दुकानों पर छापेमारी की।
इसकी सूचना मिलते ही अधिकतर दुकानदार दुकानें बंद कर इधर-उधर खिसक गए। इस दौरान फतेहगढ़ निवासी सोमनाथ के बूड़िया स्थित हरियाणा खाद बीज भंडार पर छापेमारी की गई। उसके स्टाक में 24 बैग यूरिया खाद होने चाहिए थे, लेकिन दो बैग कम मिले।
वहीं मवी फर्टिलाइजर पर भी रेड हुई। यहां पर स्टाक रिकार्ड में 119 बैग यूरिया खाद होने चाहिए थे, लेकिन 15 बैग कम मिले। एक दुकानदार के पास यूरिया खाद के 37 बैग खाली मिले।
मौके पर मौजूद कृषि विभाग के एसडीओ डा अजय कुमार ने दुकानदारों को नोटिस देकर जवाब तलबी की है। टीम के आने की खबर मिलने पर जगाधरी क्षेत्र के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। इनमें से कई ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
(अरविंद शर्मा)