ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CM Flying Raid: फतेहाबाद के गांव किरढान में सीएम फ्लाइंग छापा, दूध व मिल्क पाउडर बरामद

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 31 मई CM Flying Raid: फतेहाबाद के गांव किरढान स्थित एक डेयरी पर सीएम फ्लाइंग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। यह कार्रवाई टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनैना के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई...
छापा मारती सीएम फ्लाइंग की टीम। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 31 मई

CM Flying Raid: फतेहाबाद के गांव किरढान स्थित एक डेयरी पर सीएम फ्लाइंग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। यह कार्रवाई टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनैना के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान डेयरी में मौजूद दूध और उससे बने उत्पादों के नमूने लिए गए हैं।

Advertisement

सीएम फ्लाइंग टीम को डेयरी में मिलावट और अन्य अनियमितताओं की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम ने गांव किरढान में स्थित दूध डेयरी पर दबिश दी। जांच के दौरान डेयरी से 135 किलो मिल्क पाउडर और लगभग 7500 लीटर दूध बरामद किया गया है।

 

टीम द्वारा लिए गए दूध और मिल्क पाउडर के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। यदि जांच में मिलावट की पुष्टि होती है, तो डेयरी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल डेयरी परिसर को सील कर दिया गया है और सीएम फ्लाइंग टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

 

 

 

Advertisement
Tags :
CM Flying RaidFatehabad newsharyana newsHindi NewsRaid in Fatehabadफतेहाबाद में रेडफतेहाबाद समाचारसीएम फ्लाइंग रेडहरियाणा समाचारहिंदी समाचार