सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की अयोध्या यात्रा की बस
चंडीगढ़, 12 मार्च (ट्रिन्यू) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने निवास संत कबीर कुटीर से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत अयोध्या के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बस को...
Advertisement
चंडीगढ़, 12 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने निवास संत कबीर कुटीर से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत अयोध्या के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बस को रवाना करने से पहले बस में सवार तीर्थ यात्रियों से बात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया तथा सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

