मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम ने नारायणगढ़ हलके के लिए कुछ नहीं किया : रामकिशन गुज्जर

नारायणगढ़, 21 सितंबर (निस) विधानसभा हलके नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव नगल घड़ौली, कोड़वा खुर्द, कोड़वा कलां, गणेश पुर, संतोखी, कड़ासन, धमौली माजरी, धमौली बिचली,...
नारायणगढ़ के गांव कड़ासन में शनिवार को जनसभा के दौरान मंच पर मौजूद विधायक शैली चौधरी व एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 21 सितंबर (निस)

विधानसभा हलके नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव नगल घड़ौली, कोड़वा खुर्द, कोड़वा कलां, गणेश पुर, संतोखी, कड़ासन, धमौली माजरी, धमौली बिचली, धमौली उपरली, नगांवा व शहजादपुर में आयोजित जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Advertisement

इस मौके पर रामकिशन गुज्जर ने कहा कि नारायणगढ़ का मुख्यमंत्री होने के बावजूद इस हलके के लोगों को विकास व अन्य कार्यों के मामले में मायूसी हाथ लगी। मुख्यमंत्री ने हलका नारायणगढ़ के लिए कुछ नहीं किया। इस दौरान विधायक शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने का कार्य सबसे पहले शुरू किया जायेगा।

इस दौरान सूबेदार बलबीर सिंह, अजय सैनी, बलजिन्द्र सिंह लाडी, जोनी कुमार, सुनील कुमार, सोहन लाल, मनोज सैनी, मंदीप सैनी, प्रियांशु कुमार, मंदीप सैनी, कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, पंचायत समिति चेयरमैन नीरज शाहपुर, राजबीर राणा, कर्ण चौधरी, माम चन्द मुकंदपुर, गुरराज सिंह, भूपिन्द्र पाल आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments