मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़कों के सुधार के लिए सीएम ने किये 9 करोड़ मंजूर : शशि रंजन परमार

भिवानी, 11 मार्च (हप्र) पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को नारियल फोड़कर करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार का...
भिवानी में सोमवार को सड़क का शुभारंभ करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 मार्च (हप्र)

पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को नारियल फोड़कर करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया।

Advertisement

पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार का प्रयास किसान, मजदूर के साथ-साथ हर वर्ग का उत्थान करना है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, कच्चे रास्तों को पक्का किया जा रहा है।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तोशाम हलके की मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों को नई बनाने के लिए 9 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करने पर आभार व्यक्त किया।

इस दौरान राजबीर सरपंच, उमेद दहिया, कपूर, सुभाष, मुन्ना धानक निगाना कलां, पूर्व सरपंच रमेश, कृष्ण यादव, महाबीर छिम्पी, जयबीर नाई, करतार, महेंद्र रिवासा, सतपाल, सोमप्रकाश, जयभगवान सरपंच, मास्टर राजेश आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related News

Show comments