मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्लर्कों ने त्रिवेणी लगाकर किया प्रदर्शन

कैथल, 12 जुलाई (हप्र) क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी संबंधित भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर चल रहा धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। जैसा कि एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की तरफ से सप्ताह की रणनीति तैयार की गई थी...
Advertisement

कैथल, 12 जुलाई (हप्र)

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी संबंधित भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर चल रहा धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। जैसा कि एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की तरफ से सप्ताह की रणनीति तैयार की गई थी उसी का अनुसरण करते हुए आज राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार एसोसिएशन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल की अध्यक्षता में धरना स्थल के आस पास पौधारोपण अभियान चलाया। उन्होंने पूरी जिला कार्यकारिणी और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर जिला सचिवालय में त्रिवेणी लगाई। अन्य लिपिक कर्मचारियों ने भी पौधरोपण अभियान में भाग लिया।

Advertisement

एसोसिएशन के जिला सचिव जगदीश फौजी और जिला कोषाध्यक्ष अजय जांगड़ा ने बताया कि आज पटवार और कानूनगो एसोसिएशन भी लिपिक वर्ग के समर्थन में आ गई। पता चला था कि कई जिलों में रजिस्टरी क्लर्को की जगह रजिस्टरी करने के लिए पटवारियों के आदेश किये गए थे तो पटवारियों ने लिपिकों को समर्थन देने के लिए सामूहिक रूप से रजिस्टरी क्लर्को को काम करने से मना कर दिया।

Advertisement
Tags :
क्लर्कोंत्रिवेणीप्रदर्शन,लगाकर
Show comments