मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़, एसवाईएल, एचपीएससी के रिजल्ट पर स्टैंड हो क्लियर : हुड्डा

नेता विपक्ष ने कहा- सरकार बुलाए विशेष सत्र
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। वहीं राजधानी चंडीगढ़, एसवाईएल के पानी तथा एचपीएससी के रिजल्ट को लेकर भी सरकार से स्टैंड क्लियर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर विशेष सत्र में चर्चा होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार यह क्लियर ही नहीं कर पाई है कि हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है या नहीं। पहले तो सरकार अलग राजधानी के लिए पंचकूला में जमीन देखती घूम रही थी, लेकिन अब चंडीगढ़ पर हरियाणा के हक को लेकर हरियाणा सरकार कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। एसवाईएल के मुद्दे पर भी हरियाणा सरकार चुप है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बावजूद हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं दिया जा रहा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एचपीएससी ने जो फिलहाल रिजल्ट जारी किया है उसमें 92 प्रतिशत बाहर के लोगों का चयन कैसे हो गया। हरियाणा के तो केवल आठ प्रतिशत युवाओं को इस चयन में भागीदारी मिली है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का युवा यूपीएससी के एग्जाम तो क्लियर कर रहा है, फिर एचपीएससी के एग्जाम में ऐसी क्या दिक्कतें आ रही है। इन सभी बातों को लेकर हरियाणा सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी होगी और उसके लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाना होगा।

Advertisement
Show comments