Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

2 अक्तूबर तक देशभर में चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान : मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री बोले- जिला स्तर, विधानसभा स्तर और गांव स्तर पर होंगे कार्यक्रम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।
Advertisement
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय कर्ण कमल में सेवा पखवाड़े को लेकर बैठक ली। इसके उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान उनके विभाग अर्बन डेवलेपमेंट की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत शहरों की साफ-सफाई करवाई जाएगी व कुछ जगहों का जिम्मा स्वयं विधायक व जनप्रतिनिधि भी लेंगे।केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है। इसके साथ-साथ 2 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का भी जन्मदिन आता है। इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर, 2025 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस पखवाड़े में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर, विधानसभा स्तर पर और गांव स्तर पर आयोजित होंगे।

इस संबंध में आज बैठक ली और आवश्यक रूपरेखा तैयार की है। केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देशभर के अलग-अलग प्रांतों में बाढ़ आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कुछ राज्यों का दौरा किया है। बाढ़ का नुकसान हरियाणा में भी हुआ है। जहां-जहां नुकसान हुआ है वहां मदद की जाएगी। इसकी घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर चुके हैं। हर वर्ष मदद की जाती है जबकि दूसरे प्रांतों से ज्यादा की जाती है।

Advertisement

इस बार भी प्रदेश की योजनाओं से किसानों व अन्य प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला चरण 94 प्रतिशत पूरा हो चुका है। केवल 6 प्रतिशत काम ही बचा है। पिछले वर्ष इस योजना का दूसरा चरण भी शुरू हुआ है। इसके अंतर्गत देशभर में 3 करोड़ मकान बनाए जाने हैं। इसमें 1 करोड़ मकान शहरी क्षेत्र में जबकि 2 करोड़ मकान ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाने हैं।

आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भारत-पाकिस्तान के मैच के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। पहलगांव हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। यह एक बड़ा एक्शन था। आज भी भारत ने चेतावनी दे रखी है कि आतंकवाद और आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। रही बात खेल की तो इसका एक सिस्टम है। खेल दुबई में हो रहे हैं। मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, चीफ व्हीप एवं इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
×