Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

असंध शहर में चलाया सफाई अभियान

विधायक योगेन्द्र राणा ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों, पार्षदों व समाज सेवियों के साथ मिलकर असंध के जींद चौक से लेकर सब्जी मंडी, सफीदों रोड और सफीदों रोड से बाईपास...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
असंध में विधायक योगेंद्र राणा बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान करते हुए। -हप्र
Advertisement

विधायक योगेन्द्र राणा ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों, पार्षदों व समाज सेवियों के साथ मिलकर असंध के जींद चौक से लेकर सब्जी मंडी, सफीदों रोड और सफीदों रोड से बाईपास होते हुए सालवन चौक तक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम असंध राहुल उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Advertisement

विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और वे प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा आज से आरम्भ होकर 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस तक मनाया जाएगा।

विधायक योगेन्द्र राणा ने दुकानदारों व शहरवासियों से अपील कर कहा है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक त्यागने का संकल्प लें और अपनी धरती व वातावरण को स्वच्छ बनाएं। असंध एसडीएम ने कहा कि आज असंध शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विधायक योगेन्द्र राणा की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में नगर पालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी, बीडीपीओ प्रशांत कुमार,तहसीलदार नवजोत कौर, नायब तहसीलदार राधेश्याम, नपा सचिव प्रदीप जैन, नपा वाइस चेयरमैन राजिन्द्र ढिंगड़ा, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, समाजसेवी प्रवीण लाठर, ब्रांड एम्बेसडर रामअवतार जिंदल व सतबीर मुनीम, पार्षद संदेश जिंदल, जगदीश गर्ग, मोटिवेटर अजमेर व जसमेर, सहित अन्य नपा कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
×