Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cleaning of Rajwahas : हथीन उपमंडल के 15 गांवों में बरसाती पानी निकासी के लिए नाला की सफाई शुरू

Cleaning of Rajwahas : हथीन उपमंडल के 15 गांवों में बरसाती पानी निकासी के लिए नाला की सफाई शुरू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन, 24 जून (निस)

हथीन उपमंडल के गांवों में बरसाती पानी निकासी के लिए उजीना ड्रेन को लिंक करने वाले राजवाहों की सफाई की जा रही है। गांव मनकाकी, खेडली ब्राह्मण, हूंचपुरी कला, हूंचपुरी खुर्द, महलूका, रनसीका, डोमका, मठेपुर, छायंसा व स्वामीका सहित 15 गांवों के बरसाती पानी निकासी के लिए सिंचाई विभाग आन डिमांड आधार पर नाले की सफाई और खुदाई करवा रहा है।

Advertisement

इस पर करीब डेढ़ लाख रुपये का खर्चा आएगा। हथीन क्षेत्र में गुडगांव कैनाल के आसपास के गांवों में बरसात का पानी भर जाता है। इससे सैम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए सिंचाई विभाग ने राजवाहे की सफाई शुरू कर दी है। यह राजवाहा उजीना ड्रेन मे बरसाती पानी को डालेगा। राजवाहा पलवल और नूंह जिला के अंतगर्त आता है।

दोनों जिलों के अधिकारी इसकी सफाई करवा रहे हैं। लगभग पांच दशक पूर्व बनाए गए इस नाले की खुदाई से करीब 15 गांवों का बरसाती पानी निकाला जाएगा। नाला पहले खेडली ब्राह्मण के जंगल से शुरू होकर हूंचपुरी, महलूका, रनसीका, कमरचंदका से होते हुए उजीना ड्रेन से जुड़ता था। नूंह जिले की सीमा में भी गाद की सफाई कर निकासी की जाएगी।

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अंभियंता मोहित वशिष्ठ ने बताया कि नाले की खुदाई के बाद मनकाकी, खेडली ब्राह्मण, हूंचपुरी कला, हूंचपुरी खुर्द, महलूका, रनसीका, डोमका, मठेपुर, छायंसा व स्वामीका जैसे जलभराव से प्रभावित गांवों का बरसाती पानी आसानी से निकल सकेगा। जहां प्राकृतिक ढलान के कारण पानी नहीं जा पाएगा, वहां पंपसेट की सहायता से पानी की निकासी की जाएगी।

Advertisement
×