मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राव तुलाराम की ऐतिहासिक हवेली में सफाई अभियान

रेवाड़ी, 5 दिसंबर (हप्र) इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा गांव मीरपुर स्थित 233 वर्ष पुरानी राव तुलाराम की ऐतिहासिक हवेली में राव तुला राम चेयर और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मीरपुर...
रेवाड़ी के गांव मीरपुर स्थित राव तुलाराम की ऐतिहासिक हवेली में मंगलवार को सफाई करते स्वयंसेवक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 दिसंबर (हप्र)

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा गांव मीरपुर स्थित 233 वर्ष पुरानी राव तुलाराम की ऐतिहासिक हवेली में राव तुला राम चेयर और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मीरपुर गांव के वरिष्ठ नागरिक रिटायर हेड मास्टर उदय राज ने कहा कि इस ऐतिहासिक हवेली का निर्माण राव तुला राम के दादा राव तेज सिंह ने करवाया था और सन् 2005 में इस हवेली की मरम्मत राव अजीत सिंह के द्वारा करवाई गई, उसके बाद अभी तक यह हवेली बिना देख-रेख के खऱाब हो रही थी और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसे नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। परंतु अब विश्वविद्यालय ने यहां स्वच्छता अभियान चला के बहुत अच्छा कार्य किया है। इस अवसर पर राव तुला राम चेयर के इंचार्ज डाॅ. करण सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. जे.पी. यादव और कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार के कुशल नेतृत्व और प्रेरणा से आईजीयू इलाके की ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए परिबद्ध है और आने वाले 9 दिसम्बर को अमर शहीद राव तुला राम का 198वां जन्मोत्सव इसी हवेली में धूमधाम से मनाया जाएगा।इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव, जेई मुकेश कुमार, क्लर्क संदीप कुमार, स्वयंसेवक आशीष, राम अवतार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments