शहर को नई सब्जी मंडी की सौगात, 5 करोड़ का टेंडर पास : सतपाल
कैथल, 17 जून (हप्र)
शहरवासियों को जल्द अव्यवस्थित, संकरी सब्जी मंडियों की समस्या से राहत मिलने जा रही है। जींद रोड पर अतिरिक्त अनाज मंडी के निकट नई सब्जी मंडी के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर पारित किया गया है। इस पर कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल गोपेरा ने बताया कि यह परियोजना जून 2026 तक पूरी की जाएगी। पहले चरण में भूमि समतल करने सहित आधारभूत ढांचे का विकास होगा और बाद में अन्य संरचनात्मक कार्य किए जाएंगे। एक मंडी मेन बाजार में चांदनी चौक पर और दूसरी कबूतर चौक पर है, लेकिन इन दोनों स्थानों पर जगह की कमी, ट्रैफिक जाम, सफाई का अभाव और असुविधाजनक स्थिति के कारण व्यापारियों और उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है। विशेषकर कबूतर चौक के पास वाली मंडी में भीड़ काफी है और सफाई की समस्या से जूझती रहती है। नई मंडी के बनने से भीड़-भाड़ में कमी आएगी और व्यापारियों को एक सुविधाजनक एवं व्यवस्थित स्थान मिलेगा। आमजन को भी अब सब्जी खरीदने के लिए जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। शहरवासियों ने नई मंडी की घोषणा को सकारात्मक कदम बताया है। व्यापारी वर्ग भी इससे बेहद खुश है और उन्हें उम्मीद है कि इससे न केवल व्यापार बढ़ेगा बल्कि शहर का ट्रैफिक सिस्टम भी सुधरेगा।