Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहरों को मिलेगी स्वच्छता रैंकिंग, उत्कृष्ट शहर होंगे सम्मानित : नायब सैनी

मुख्यमंत्री का अधिकारियों से ‘टीम हरियाणा’ बनकर काम करने का आह्वान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में शनिवार को स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
Advertisement

हरियाणा अब स्वच्छता की नयी पहल की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को अधिकारियों को संदेश दिया कि वे ‘टीम हरियाणा’ की भावना से काम करें और प्रदेश को स्वच्छता व विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएं। उन्होंने ऐलान किया कि राज्य में जल्द ही स्वच्छता रैंकिंग प्रणाली शुरू होगी, जिसमें शहरों को उनके प्रदर्शन के आधार पर आंका जाएगा और उत्कृष्ट नगरों को सम्मानित किया जाएगा।

सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ अभियान ने पूरे देश में नयी चेतना जगाई है और आज समाज का हर वर्ग स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मान रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में प्रदेशभर में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जनभागीदारी को केंद्र में रखते हुए जागरूकता कार्यक्रम, सफाई अभियान और सामुदायिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पंचकूला स्थित स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के उद्घाटन अवसर पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में की। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, शहरी निकाय आयुक्त विकास गुप्ता और सूचना जनसम्पर्क महानिदेशक के.एम. पांडुरंग, अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, सीएमओ, पीएमओ सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि जिलों के उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। इस दौरान शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव भी मंच पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों की छोटी से छोटी शिकायत का तत्काल निवारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही, सीएसआर फंड से शहरों के चौराहों का सौंदर्यीकरण और रखरखाव किया जाएगा, ताकि शहरी परिदृश्य और आकर्षक बन सके।

सैनी ने बैठक में बेसहारा पशुओं के मुद्दे पर भी सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर एक भी पशु नजर नहीं आना चाहिए और यदि कोई मिले तो उसे तुरंत गौशाला में भेजा जाए। इसके लिए सरकार ने इस बार के बजट में गौशालाओं के निर्माण हेतु अभूतपूर्व वृद्धि की है।

Advertisement
×