Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CISF Recruitment : सीआईएसएफ में भर्ती का बड़ा मौका; हर साल जुड़ेंगे 14000 जवान, हरियाणा-पंजाब के युवाओं को मिलेंगे अवसर

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में अधिकृत संख्या बढ़कर 2 लाख 20 हजार हुई, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

CISF Recruitment : युवाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में रोज़गार के दरवाजे खुल गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ की अधिकृत संख्या को 1 लाख 62 हजार से बढ़ाकर 2 लाख 20 हजार करने की मंजूरी दी है। इससे ना केवल औद्योगिक सुरक्षा को मज़बूती देगा, बल्कि अगले 5 वर्षों तक हर साल 14 हजार नई भर्तियों के ज़रिए युवाओं को बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी के मौके भी देगा।

नौकरी की चाह रखने वाले हरियाणा व पंजाब के युवाओं के लिए भी यह खबर उम्मीद की किरण से कम नहीं है। वर्ष 2024 में 13 हजार 230 पदों पर भर्ती पहले ही हो चुकी है। वहीं 2025 में 24 हजार 98 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अब यह सिलसिला अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगा। यानी हर साल 14 हजार से ज्यादा युवा सीआईएसएफ में भर्ती हो सकेंगे।

Advertisement

महिलाओं को भी मिलेगा समान अवसर

सीआईएसएफ ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर ज़ोर दिया है। नई भर्ती नीति में महिलाओं को हर स्तर पर प्रतिनिधित्व देने की नीति अपनाई जा रही है। इससे सुरक्षा बल में लैंगिक संतुलन भी बेहतर होगा और युवतियों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर साबित होगा। सीआईएसएफ में शामिल होने वाले युवाओं को आकर्षक वेतन, केंद्रीय सेवा के लाभ, प्रमोशन की संभावनाएं और देश के लिए सेवा करने का मौका भी मिलेगा।

हवाई अड्डों, प्लांट्स पर तैनाती

यहां बता दें कि आमतौर पर सीआईएसएफ जवानों की तैनाती हवाई अड्डों, थर्मल पावर प्लांट्स, जल व परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, संसद भवन और अन्य हाई-प्रोफाइल सुरक्षा क्षेत्रों में की जाती है। पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय में सीआईएसएफ के यूनिट कमांडर ललित पवार के मुताबिक, सीआईएसएफ में नई ऊर्जा भरने और भविष्य की सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए युवाओं को प्रशिक्षित व सक्षम बनाना सरकार की प्राथमिकता है। नई बटालियन और इकाइयों के गठन से आंतरिक सुरक्षा व आपात तैनाती के लिए भी स्पेशल टीमों का विकास होगा, जहां युवाओं को नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।

Advertisement
×