मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

CIA टोहाना पुलिस का ऑपरेशन जीवन ज्योति अभियान, हेरोइन सहित कुख्यात तस्कर दबोचा

Haryana News: ऑपरेशन जीवन ज्योति अभियान के तहत, सीआईए टोहाना की टीम ने एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 566 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम...
गिरफ्त में आरोपी। हप्र
Advertisement

Haryana News: ऑपरेशन जीवन ज्योति अभियान के तहत, सीआईए टोहाना की टीम ने एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 566 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आकावाली क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप की डिलीवरी की तैयारी चल रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीआईए टीम तुरंत हरकत में आई और क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।

Advertisement

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने एक कार को रोककर तलाशी ली। चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी गांव शेर सिंह वाला, जिला फरीदकोट (पंजाब) बताया।

पुलिस वाहन की तलाशी ली, तो कार से 566 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह योजनाबद्ध और पेशेवर अंदाज़ में अंजाम दिया गया।

सीआईए टीम ने चौकसी, तत्परता और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन करते हुए नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हेरोइन सप्लाई करने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को आज स्थानीय अदालत टोहाना में पेश किया जाएगा, जहाँ से पुलिस रिमांड पर लेकर सप्लाई चेन और नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाएगी।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सीआईए टोहाना टीम की इस सराहनीय सफलता पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिला फतेहाबाद पुलिस नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई हुई है, और ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement
Tags :
haryana news
Show comments