Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CIA स्टाफ नरवाना ने जुलाना में पकड़ी की बड़ी खेप, बड़ी मात्रा में मिली नशीली टैबलेट्स

सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने सोमवार को जुलना में रेड कर एक।व्यक्ति को नशीली टेबलेट्स के साथ काबू किया है। एसपी कुलदीप सिंह के नशे के खिलाफ अभियान के राहत और नरवाना के डीएसपी कमलदीप राणा के मार्गदर्शन में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने सोमवार को जुलना में रेड कर एक।व्यक्ति को नशीली टेबलेट्स के साथ काबू किया है। एसपी कुलदीप सिंह के नशे के खिलाफ अभियान के राहत और नरवाना के डीएसपी कमलदीप राणा के मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना के प्रभारी उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जुलाना में एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में नशीली अल्प्राजोलम गोलियों सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहतक के पाड़ा मोहल्ला निवासी केशव गांधी के तौर पर हुई है।

सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में जैजैवंती गांव के ओवरब्रिज के नीचे मौजूद थी। टीम को मुखबरी मिली कि रोहतक का केशव गांधी नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है और इस समय जुलाना के सोनिया इंटरनेशनल स्कूल के पास नशीली गोलियों की बड़ी खेप लिए हुए है>

Advertisement

सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए सोनिया इंटरनेशनल स्कूल के पास रेड कर आरोपी को स्कूटी सहित काबू कर लिया । सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी जींद के सुब्रत शर्मा ईटीओ (एसटी) की हाजरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जा से 10 गत्ते के डिब्बों में 6000 नशीली अल्प्राजोलम गोलियां बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ जुलाना थाना में धारा 22सी/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है । (रिपोर्ट: जसमेर मलिक)

Advertisement
×