देवदर्शन योजना में चमकाएंगे चुलकाना धाम : डॉ. अरविंद शर्मा
श्री श्याम निशान यात्रा में भजन गायक कन्हैया मित्तल के साथ शामिल हुए कैबिनेट मंत्री
प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत चमकाएगी। उन्होंने कहा कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल और श्याम भक्तों द्वारा पानीपत से चुलकाना भव्य श्री श्याम निशान यात्रा न केवल सनातन धर्म को मजबूत करेगी, अपितु राष्ट्रीय एकता की भावना को भी सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आस्था के बड़े केन्द्र चुलकाना धाम पर आने वाले भक्तों को बेहतर सड़कें और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रविवार को भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में भव्य व विशाल श्री श्याम निशान यात्रा में हजारो की संख्या में श्याम भक्त पानीपत से करीब 23 किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हुए चुलकाना धाम पहुंचे। समालखा में इस यात्रा में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व विधायक मनमोहन भड़ाना भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए श्याम बाबा का गुणगान किया। पदयात्रा में खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाणधारी की जय, शीश के दानी की जय के जयकारों से पूरा मार्ग गूंज उठा।
चुलकाना अड्डे पर गांव वासियों की तरफ से श्री श्याम यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गयी। इस मौके पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बाबा श्याम के चरणों में चुलकाना धाम आने का उन्हें भी निरंतर सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। श्रद्धालुओं की गहरी आस्था के केंद्र चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत विकसित करते हुए बेहतरीन सड़कें व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम का आदेश है कि श्रद्धालुओं के लिए हम सब मिलकर चुलकाना धाम को चमकाएंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व प्रदेश में समान भाव से विकास किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की भव्य निशान यात्रा की पदयात्रा के लिए सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार सनातन धर्म को मजबूत बनाने और आमजन को राष्ट्रीय एकता के भाव के साथ जोड़ने के हैं। पदयात्रा में शामिल समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना ने श्री श्याम बाबा के समक्ष दंडवत होकर प्रणाम किया और समालखा शहर को राजस्थान के रिंगस की तर्ज पर विकसित कराने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर श्री श्याम मंदिर की प्रबंधक समिति के प्रधान रोशन लाल छौक्कर के नेतृत्व में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल व विधायक मनमोहन भड़ाना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले समालखा जीटी रोड पर उत्सव गार्डन के सामने अग्रवाल भाजी के संचालक एवं समाजसेवी रमेश मित्तल, पूर्व पार्षद श्याम बरेजा, मोहित गोयल, मनीष मित्तल की अगुवाई में भजन गायक कन्हैया मितल व श्री श्याम भक्तों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

