चिरंजीव राव ने गांवों में किया चुनाव प्रचार
रेवाड़ी, 20 मई (हप्र)
विधायक चिरंजीव राव ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव पैदयावास, कोनसीवास, माजरा गुरदास व कालाका गांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर के लिए वोट मांगे और ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की। चिरंजीव राव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में देश को पीछे धकेलने का काम किया है। देश को आजाद कराने में कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसके बाद कांग्रेस की सरकारों में सुई से लेकर जहाज तक देश में बनने लगे। लेकिन मोदी ने 10 साल में देश में बेलगाम महंगाई, बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी। जवान और किसान सड़क पर है व अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के खाते तक सील कर दिए गए। उन्होंने राज बब्बर को लोकसभा में भेजने की अपील की।