करनाल, पानीपत समेत 4 जिलों में स्थापित होंगे चिलिंग सेंटर : अरविंद शर्मा
डेयरी फेडरेशन के चेयरमैन को पदभार ग्रहण करवाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री
पंचकूला, 10 जून (हप्र)
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि डेयरी फेडरेशन प्रदेश में किसानों, पशुपालकों के साथ-साथ आमजन से जुड़ाव के लिए निरन्तर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की आम बजट में की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डेयरी फेडरेशन करनाल, पानीपत, पंचकूला व चरखी दादरी में जिला स्तर पर चिलिंग प्लांट स्थापित करेगा।
वह मंगलवार को हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड के नवनियुक्त चेयरमैन आर अवतार गर्ग को पदभार ग्रहण करवाने पंचकूला स्थित सहकारिता भवन स्थित कार्यालय पहुंचे थे। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस बार 58 प्रतिशत अधिक बजट आवंटित किया गया है। इससे सहकारिता क्षेत्र के सभी निगम, फेडरेशनों से जुड़ी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में चिलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में अगले दो महीने में भिवानी के सलेमपुर व सिरसा के डबवाली में चिलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जबकि नूंह का चिलिंग सेंटर भी जल्द तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला, चरखी दादरी, करनाल व पानीपत में चिलिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सिरसा में पीपीपी मोड पर किन्नू जूस प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को लेकर स्टेकहोल्डर्स, बागवानी विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। प्लांट की व्यवहारिकता के साथ-साथ उसे स्थापित करने के लिए जमीन तलाशी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की हर खण्ड में ब्लाक मिल्क कूलर (बीएमसी) स्थापित किए जाएंगे, इसके लिए प्रदेश में 45 खंडों को चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार 350 नए वीटा बूथों को स्थापित करने की घोषणा पर भी काम किया जा रहा है। अभी 20 वीटा बूथ स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर डेयरी फेडरेशन के एमडी रोहित यादव व अन्य उपस्थित रहे।

