मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिन बुलाये जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे मासूम की तोड़ी बाजू

अम्बाला शहर, 8 नवंबर (हप्र) पड़ोस में हो रही जन्म दिन की पार्टी में जाना एक मासूम को इस कदर महंगा पड़ा कि पड़ोसी ने कथित रूप से उसे डंडा मार कर बाजू को तोड़ डाला। जब परिजन इस बारे...
Advertisement

अम्बाला शहर, 8 नवंबर (हप्र)

पड़ोस में हो रही जन्म दिन की पार्टी में जाना एक मासूम को इस कदर महंगा पड़ा कि पड़ोसी ने कथित रूप से उसे डंडा मार कर बाजू को तोड़ डाला। जब परिजन इस बारे पूछने गए तो पड़ोसी ने कथित रूप से उनसे झगड़ा किया और धमकियां दीं। मामला नग्गल थाना क्षेत्र के गांव हुमायंपुर का है। इस मामले को लेकर पीड़ित 10 वर्षीय बालक दिलप्रीत की माता मंजीत कौर ने पुलिस को पड़ोसी सुरेंद्र सिहं उर्फ कोला के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मंजीत ने कहा कि आरोपी 4 नवंबर को अपने पोते का जन्म दिन की पार्टी कर रहा था। उसका लड़का दिलप्रीत सिंह भी पार्टी देखने के लिये गया हुआ था। उसने बताया कि दिलप्रीत पार्टी में खाना पीना खा रहा था जिसे देखकर आरोपी ने उसे बिना बुलाए घर आने पर एतराज किया और उसे पकड़कर पार्टी से बाहर कर दिया और उसकी बाजू पर डंडा मार दिया। लड़का रोते रोते घर आया तो पूछने पर उसने सारी बात बताते हुए कहा कि उसकी बाजू में काफी दर्द हो रहा है। इस पर वह अपने देवर सुखबीर सिंह व दिलप्रीत को साथ लेकर आरोपी के घर गई और डंडा मारने का कारण पूछा। इस पर आरोपी ने झगड़ा किया व बोला कि उनके घर बिना बुलाए खाना खाने आ जाते हैं, आगे से ऐसा किया तो जान से मार देगा। मंजीम के अनुसार उसके बाद वह देवर के साथ लड़के का इलाज करवाने के लिए चौड़मस्पुर सीएचसी चली आई। यहां से दिलप्रीत का इलाज करके व कच्ची पट्टी करके नागरिक हस्पताल अम्बाला शहर रेफर कर दिया था।

Advertisement

Advertisement
Show comments