बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा प्राथमिकता : भीमसेन अग्रवाल
जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) के नवनियुक्त चेयरमैन भीमसेन अग्रवाल ने आज पदभार ग्रहण करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और मानसिक विकास उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर जिलेभर में बच्चों के कल्याण को लेकर रूपरेखा तैयार की। अपनी नियुक्ति पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, भाजपा नेता जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी व भाजपा हाईकमान का धन्यवाद करते हुए भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, यदि उनका बचपन सुरक्षित नहीं है तो देश का भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में जल्द ही एक व्यापक जनजागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य बाल श्रम को जड़ से खत्म करना होगा। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी की टीम ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगी। चेयरमैन अग्रवाल ने कहा कि आने वाले महीनों में जिला स्तर पर बाल अधिकार जागरूकता शिविर, स्कूलों में कार्यशालाएं और बाल मैत्रीपूर्ण पुलिसिंग अभियान शुरू किए जाएंगे। इसके लिए जिले के सामाजिक संगठनों, स्कूल प्रबंधन और पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्यों ने भी बच्चों के हित में किए जाने वाले प्रयासों पर अपने विचार साझा किए और नई रणनीतियों को लागू करने का आश्वासन दिया।