Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूलों में बाल दिवस की धूम, पं. नेहरू को किया याद

भिवानी, 14 नवंबर (हप्र) पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में एनएसयूआई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने स्व....

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को याद करते एनएसयूआई के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 नवंबर (हप्र)

पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में एनएसयूआई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने स्व. नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा राष्ट्र की तरक्की में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से अत्यधिक प्रेम था और वे चाहते थे कि सभी बच्चे बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और एक उज्जवल भविष्य प्राप्त करें। उनके प्रति बच्चों के इस प्रेम और उनके बच्चों के प्रति इस गहरे स्नेह के कारण उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विजय कांगड़ा व कामना यादव ने कहा कि उनके द्वारा स्थापित संस्थान और विचारधाराएं भारत के विकास में आज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर गरिमा, कशिश, सम्राट, जतिन, रोहित, दीपक मोहित, लोकेश, दिनेश, विकास, अनामिका, रीतिका सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

संस्कारम स्कूल में फैंसी ड्रैस कंपीटिशन

झज्जर (हप्र) : झज्जर के गांव खातीवास में स्थित संस्कारम स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर में निबंध, भाषण, स्लोगन, कविता, चित्रकला और पेंटिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिक्षकों द्वारा एक आकर्षक प्रस्तुति के साथ छात्रों के लिए एक विशेष बाल सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू का परिचय दिया व इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा नर्सरी से दूसरी के बच्चों ने चाचा नेहरू बनकर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन कराया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वेशभूषा पहनकर अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, फैंसी ड्रेस, डांस, सिंगिंग, मूवी शो, कविता आदि का आयोजन किया गया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने बच्चों की तुलना खूबसूरत फूलों से की और उन्हें हर जगह अपनी खुशबू फैलाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

हलवासिया विद्या विहार स्कूल में दिखा बच्चों का जोश

भिवानी के हलवासिया विद्या विहार स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी व स्टाफ। -हप्र

भिवानी (हप्र) : स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग में बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा सातवीं की छात्रा आराध्या ने अपने ओजस्वी स्वर में बाल दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया। आठवीं कक्षा की छात्रा इशिका ने विद्यार्थियों को जयपुर व रणथंभौर टूर का यात्रा -वृतांत सुनाया। इस यात्रा- वृतांत के दौरान बेस्ट टूरिस्ट गर्ल आठवीं कक्षा की छात्रा इशिका व बेस्ट टूरिस्ट बॉय के लिए कक्षा नवम् के छात्र रोहन का चयन किया गया। कक्षा सातवीं की छात्रा अश्मी ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आठवीं कक्षा की छात्रा निकिता व आकांक्षा को भारत को जानो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित भी किया गया। माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य विमलेश आर्य ने भी विद्यार्थियों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आराधना ने अपनी बुलंद आवाज में चाचा नेहरू पर भाषण की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा बारहवीं की छात्रा रिया सिंह ने स्वयं रचित कविता द्वारा विद्यार्थियों को बचपन का महत्व बताया।

लिटल हाट‍्र्स स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

लिटल हार्ट्स स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व स्टाफ। -हप्र

भिवानी (हप्र) : स्थानीय लिटल हार्ट्स कान्वेंट स्कूल, भिवानी में आज बाल दिवस के अवसर पर के.जी. कक्षा के बच्चों की वेजिटेबल फेयर एक्टीविटी का आयोजन किया गया। विद्यालय के एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सब्जियों का किरदार निभाते हुए जीवन में उनके महत्व का संदेश दिया। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल व रविन्द्र कुमार, निदेशक रामानन्द सिंघल, ऐश्वर्या सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

डीएन मॉडल स्कूल में बाल महोत्सव

डीएन मॉडल स्कूल में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे। -हप्र

जींद (हप्र) : जींद के डीएन मॉडल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को ऋग्वेद सदन की प्रभारी अंजू रोहिल्ला की देखरेख में महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मेधावी बच्चों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। इस मौके पर बच्चों ने गीत , कविता, भाषण, नाटिका आदि की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने नृत्य और गीतों के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन का अनुकरण करके भाषण और गीतों के द्वारा अपने देश के प्रति भक्ति भावना का प्रदर्शन किया। अंत में स्कूल निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने बच्चों को बाल दिवस की विशेष बधाई दी।

Advertisement
×