गर्मी की छुट्टियों में बच्चे सीखेंगे बिजली-पानी की बचत करना
चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू) हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बिजली व पानी की बचत के साथ पर्यावरण को बचाने का पाठ पढ़ाया जाएगा। एक दर्जन से अधिक गतिविधियों को बच्चों की छुट्टियों में...
Advertisement
चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बिजली व पानी की बचत के साथ पर्यावरण को बचाने का पाठ पढ़ाया जाएगा। एक दर्जन से अधिक गतिविधियों को बच्चों की छुट्टियों में शामिल किया है। ‘निपुण’ भारत मिशन के तहत विद्यार्थियों को गृहकार्य के साथ दूसरे काम भी सौंपे जाएंगे। इससे खेल-खेल में विद्यार्थी बहुत कुछ सीख सकेंगे। यही नहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया जाएगा।
Advertisement
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करके सभी जिलों के शिक्षा व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है। पहली जून से 30 जून तक के लिए निर्धारित योजना में विद्यार्थी पर्यावरणीय अवलोकन, बिजली और पानी की बचत, पौधों की वृद्धि को रिकॉर्ड करना, तापमान और वर्षा की निगरानी जैसे कार्य करेंगे।
Advertisement