बच्चे सोशल मीडिया से दूर रह खेल व शिक्षा में बनाएं भविष्य : शत्रुजीत
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 27 मई
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा, खेल और नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नशे और सोशल मीडिया की आदतों से बचाएं और उन्हें शिक्षा, खेल और कला में लक्ष्य केंद्रित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपना ध्यान पढ़ाई, खेल और किसी रचनात्मक कौशल में केंद्रित रखते हैं, वही जीवन में कामयाब होते है। मुख्यातिथि का स्वागत स्कूल के बैगपाइपर बैंड द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने डांडिया द्वारा स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य के साथ मुख्यातिथि का स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा शिव स्तुति प्रस्तुत की गई।
डीजीपी शत्रुजीत ने 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण छात्रों को साढ़े 3 लाख रुपए की छात्रवृति प्रदान की। साथ ही डीएवी नेशनल खेलों में पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में बनने वाले 265 किलोवाॅट सोलर सिस्टम का भी नींव पत्थर रखा। उन्होंने बताया कि 29 साल पहले जो यात्रा स्कूल ने शुरू की थी, आज एक शानदार स्कूल के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
अम्बाला रेंज के आईजी पंकज नैन ने बच्चों की प्रस्तुति के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी भावी राष्ट्र के निर्माता बनेंगे विद्यार्थियों के ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे अपने आप को अनुशासन में रखें और श्रेष्ठ नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। रिटायर्ड डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि जो पौधा 1996 में लगाया था, उसका आज वह एक विशाल वृक्ष बन गया है। प्राचार्य डाॅ. विकास कोहली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर एसपी अम्बाला अजीत सिंह शिखावत, जीएस चोपड़ा, अनिल गुप्ता, ओपी शर्मा व विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के प्रिंसिपल, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।