चेस चैंपियनशिप में छाए लोटस स्कूल के बच्चे
उकलाना मंडी (निस) नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हिसार में आयोजित सरकारी खेलों की अंडर 11 के चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि लड़कियों की प्रतियोगिता में कक्षा चौथी की हेजल और...
Advertisement
उकलाना मंडी (निस)
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हिसार में आयोजित सरकारी खेलों की अंडर 11 के चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि लड़कियों की प्रतियोगिता में कक्षा चौथी की हेजल और कक्षा पांचवीं की गरिमा, संचिता और दुआ ने अपराजित रहते हुए राज्य स्तरीय खेलों में अपना स्थान पक्का किया। वहीं लड़कों की प्रतियोगिता के अंदर कक्षा तीसरी के मानव ने अपराजित रहते हुए अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रांगण पहुंचने पर स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

