ट्रक की टक्कर में बच्चे की मौत, देवर-भाभी घायल
जींद (जुलाना) (हप्र) जुलाना क्षेत्र के ब्राह्मणवास गांव के पास एक बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल...
Advertisement
जींद (जुलाना) (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के ब्राह्मणवास गांव के पास एक बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पौली गांव निवासी सोमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत शाम वह बाइक पर अपनी भाभी के साथ तीन माह के भतीजे को जुलाना कस्बे में डॉक्टर से दवाई दिलवाने के लिए जा रहा था। जब वे ब्राह्मणवास गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

