Haryana के नरवाना में डिलीवरी दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का आरोप- डॉक्टर ने की लापरवाही, कट गई थी बच्चेदानी
नरवाना, 13 फरवरी, ( नरेंन्द्र जेठी)
नरवाना के प्रेम नगर की एक गर्भवती महिला के परिजनों ने सिविल अस्पताल में शिकायत देकर लापरवाही का आरोप लगाया है। नरवाना नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिंदलिश ने शिकयत की जांच करवाने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गर्भवती महिला प्रीति को गत 11 फरवरी को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया। इस दौरान बच्चे की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार डिलीवरी के दौरान महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा तो डॉक्टरों ने महिला को जींद के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। वहां जांच में पता चला कि महिला की बच्चेदानी कट गई है।
बाद में उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण न केवल नवजात की जान गई, बल्कि महिला की जान भी खतरे में पड़ गई। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।