मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत में 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऋषिहुड विश्वविद्यालय में करेंगे आरंभ
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में सुशासन को नयी गति और दिशा देने के उद्देश्य से 15 दिसंबर को ऋषिहुड विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम (सीएमजीजीए) 2.0 का शुभारंभ करेंगे। सरकार का मानना है कि इसके जरिये राज्यभर में सुशासन को मजबूत बनाने और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के विजन को नयी ऊर्जा मिलेगी। डीसी सुशील सारवान ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ऋषिहुड विवि. परिसर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि इस बार 27 सुशासन सहयोगी कार्यक्रम से जुड़कर सभी जिलों में कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स 2.0 कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के उपप्रधान सचिव यशपाल यादव को परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में इस वर्ष ग्लोबल विलेज फाउंडेशन व ऋषिहुड विश्वविद्यालय पार्टनर संस्थाओं के रूप में सहयोग करेंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2016 में सीएमजीजीए कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी जिसने राज्य में सुशासन के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दिए। अब मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकारी सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करना, प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाना, नवाचार के माध्यम से समस्याओं का समाधान करना और नागरिक-केंद्रित शासन को प्रोत्साहित करना है।

यह कार्यक्रम सुशासन मॉडल को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। डीसी सारवान ने कार्यक्रम स्थल, वीवीआईपी रूट, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी प्रबंधों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एडीसी लक्षित सरीन, डीसीपी प्रबिना पी., एसडीएम सुभाष चंद्र, एसडीएम अंजलि क्षोत्रिय, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम प्रवेश कादियान, सहायक पुलिस आयुक्त निधि नैन भी मौजूद रहे।

 

 

Advertisement
Show comments