मुख्यमंत्री आज करेंगे पिहोवा में पौधारोपण
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी जयभगवान डीडी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं रोजगार के अवसरों को बेहतर...
Advertisement
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी जयभगवान डीडी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं रोजगार के अवसरों को बेहतर बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। डीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री को पिहोवा-विकास मार्ग, बुनियादी ढांचे के विस्तार और जनकल्याण परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पिहोवा के सर्वांगीण विकास हेतु हरसंभव सहयोग किया जाएगा। डीडी शर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री पिहोवा के गांव स्योंसर में वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement