मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री का कड़ा एक्शन, एसपी समेत कई पुलिसकर्मी हटाए गए

भिवानी में प्राइवेट स्कूल टीचर की हत्या का मामला
Advertisement

भिवानी में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर की हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा एक्शन लिया है और साफ संदेश दिया है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भिवानी एसपी का तबादला

Advertisement

मुख्यमंत्री के आदेश पर भिवानी पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। हत्या के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आने पर सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें लोहारू एसएचओ अशोक, एएसआई शकुंतला, और इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल से जुड़े तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पूरे मामले पर कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी। अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हर हाल में रोकी जाए। जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जनता को भरोसेमंद और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि भिवानी जिले में हाल ही में एक निजी स्कूल की शिक्षिका की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे। मामले को लेकर लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच सरकार ने त्वरित एक्शन लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को हटाने का फैसला किया।

Advertisement