नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष का कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उमा सुधा का कुशलक्षेम पूछने के लिए ज्योति नगर में स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। मुख्यमंत्री पिपली अनाज मंडी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पहले ज्योति नगर में एक निजी अस्पताल में उमा सुधा का कुशलक्षेम पूछने के लिए पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उमा सुधा से घटित घटना के बारे में विस्तार से बातचीत की और उन्होंने परमात्मा से नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष साहिल सुधा, स्तुति सुधा से भी बातचीत की। इस मौके पर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, डा. अनुराग कौशल, डा. सुरेन्द्र मेहता, डा. उपासना मेहता, लक्ष्मी अरोड़ा, राजू सेठी, सरपंच रवि कुमार, सरपंच मंदीप सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे।