मुख्यमंत्री नायब सैनी दिखाएंगे हरी झंडी
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ की तैयारियां शुरू
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में फतेहाबाद में आयोजित होने जा रहे ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को लेकर आज 'माई भारत विभाग' के सौजन्य से प्रेस कॉनफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की, सरदार पटेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत’ के विषय पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य, जिला मीडिया प्रभारी कंवल चौधरी, माई भारत डिपार्टमेंट से जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी व एनएसएस के जिला कोऑर्डिनेटर रोहताश कड़वासरा मौजूद रहे।
प्रवीण जोड़ा ने कहा कि 31 अक्तूबर को फतेहाबाद में आयोजित होने जा रही ‘रन फॉर यूनिटी’ को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाएंगे। पंचायत भवन से शुरू होकर दौड़ का समापन एमएम कॉलेज के मैदान में होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पदयात्राएं 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक आयोजित होंगी। हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिन तक 8 से 10 किमी लंबी पदयात्रा होगी।

