Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रिंग सेरेमनी में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी, धवल कांडा और नंदिता को दिया आशीर्वाद

सिरसा, 12 जुलाई (हप्र) सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के भतीजे और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंउ कांडा के ज्येष्ठ पुत्र धवल कांडा की रिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल हुए और धवल कांडा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 12 जुलाई (हप्र)

सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के भतीजे और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंउ कांडा के ज्येष्ठ पुत्र धवल कांडा की रिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल हुए और धवल कांडा और नंदिता को आशीर्वाद प्रदान किया।

Advertisement

इस भव्य समारोह में पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, उनके आईपीएस पति राजेश दुग्गल, हरियाणा सरकार के प्रचार प्रसार सलाहकार तरुण भंडारी, सिरसा डीसी आरके सिंह और एसपी विक्रांत भूषण भी शामिल हुए। विधायक गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा और कांडा परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा का रिश्ता कानपुर के प्रख्यात ज्वैलर्स राजेंद्र अग्रवाल और दीपा अग्रवाल की पुत्री नंदिता के साथ तय हुआ। रिंग सेरेमनी का आयोजन दिल्ली में सुल्तानपुर क्षेत्र में स्थित एक वैडिंग पैलेस में आयोजित किया।

इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा सरकार के प्रचार प्रसार सलाहकार तरुण भंडारी, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, सुनीता दुग्गल, उनके पतिआईपीएस राजेश दुग्गल, सिरसा डीसी आरके सिंह और एसपी विक्रांत भूषण आदि अतिथिगण पहुंचे जिन्होंने धवल कांडा और नंदिता को आशीर्वाद प्रदान किया।

सभी अतिथियों का स्वागत विधायक गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा और कांडा परिवार के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट मोतीलाल कंदोई, पार्षद सुमन कंदोई, न्यायाधीश गोबिंद अग्रवाल, कोकिला अग्रवाल, विधायक गोपाल कांडा, सरस्वती कांडा, गोबिंद कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा, सुशीला कांडा नारंग, पुनीत नारंग, दया गोयल, राहुल गोयल, संस्कृ ति गोयल, अर्पित गोयल, हर्षा कांडा बिंदल, हिमांशु बिंदल, लखराम कांडा, छवि कांडा, शुभम कांडा, धैर्य कांडा, माधव अग्रवाल, जलज अग्रवाल, साकेत कंदोई, दिल्ली के प्रख्यात उद्योगति राकेश बिंदल, दिल्ली के प्रख्यात उद्योगपति सुभाष गोयल, त्रिलोकचंद गोयल, राजेश मंगला, मीनाक्षी मंगला, श्याम गोयल, मुकुज गोयल, निवान बिंदल, रियोग नारंग, प्रांजय, जयश अग्रवाल, अंकिता कंदोई, ज्योति परसरामपुरिया, रवि परसरामपुरिया, अजय अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सुरेश गोयल, सपना गोयल, लाभांशी कांडा, नीरज गर्ग, संगीता गर्ग आदि मौजूद थे।

समारोह में जब धवल कांडा ने नंदिता को और नंदिता ने धवल कांडा को रिंग पहनाई तो उन पर पुष्प वर्षा की और मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। देर तक दोनों को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा, इसके साथ ही अतिथियों विधायक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा को भी बधाई दी।

इससे पूर्व धवल कांडा और नंदिता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बुकें भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मीत ब्रदर्स ने शानदार प्रस्तुतियां देकर मेहमानों का मन मोह लिया। सिंगर शिफा ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। लोकगायिका गौरी नागौरी ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मंत्र मुग्ध किया।

Advertisement
×