मुख्यमंत्री ने भानजी के विवाह समारोह में की शिरकत
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार की रात्रि अंबाला पहुंचे, यहां उन्होंने अपनी बहन के पारिवारिक विवाह समारोह में शिरकत की। बता दें कि मुख्यमंत्री ने जंग बहादुर सैनी की सुपुत्री के विवाह समारोह में पहुंच कर नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद...
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार की रात्रि अंबाला पहुंचे, यहां उन्होंने अपनी बहन के पारिवारिक विवाह समारोह में शिरकत की। बता दें कि मुख्यमंत्री ने जंग बहादुर सैनी की सुपुत्री के विवाह समारोह में पहुंच कर नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, सुखद वैवाहिक जीवन और दीर्घ आयु की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी व अन्य परिजन भी मौजूद रहे और उन्होंने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह केवल एक सामाजिक परंपरा नहीं, बल्कि जीवनभर के साथ, सम्मान और जिम्मेदारी का पवित्र बंधन है। उन्होंने कहा कि विवाह संबंधों में प्रेम, विश्वास, धैर्य और समझदारी सबसे महत्वपूर्ण आधार होते हैं और इन्हीं मूल्यों पर एक सशक्त परिवार की नींव रखी जाती है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह विवाह जीवनभर प्रेम, विश्वास और समृद्धि से परिपूर्ण रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के भाई चंदन सैनी, नम्बरदार सुरेश पाल, पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल व सुभाष सुधा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला प्रधान मनदीप राणा, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार व एसडीएम अम्बाला कैंट विनेश कुमार, विधानसभा संयोजक रितेश गोयल और क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

