Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चीफ इंजीनियर ने घग्गर पर बाढ़ बचाव कार्यों का किया निरीक्षण

गुहला चीका, 10 जुलाई (निस) नहरी विभाग के चीफ इंजीनियर जयदीप राव ने बुधवार को घग्गर नदी पर किए जा रहे बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। चीफ इंजीनियर जयदीप राव टोवॉल के उस हिस्से को देखने भी गए जो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुहला चीका, 10 जुलाई (निस)

नहरी विभाग के चीफ इंजीनियर जयदीप राव ने बुधवार को घग्गर नदी पर किए जा रहे बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। चीफ इंजीनियर जयदीप राव टोवॉल के उस हिस्से को देखने भी गए जो पिछले साल बाढ़ के चलते टूट गया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ बचाव के कार्यों में कोताही ना बरते और हर एक उस प्वाइंट को मजबूत करे जहां पर बाढ़ के पानी का दबाव ज्यादा होने का अंदेशा रहता है। चीफ इंजीनियर जयदीप राव के जैसे ही घग्गर नदी पर पहुंचने की भनक किसानों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए और उनके समक्ष हांसी बुटाना नहर के साइफन से निकालकर बेची जा रही मिट्टी का मुद्दा उठाया। भाकियू नेता केवल सदरेहड़ी व लखविंद्र सिंह किंद्र ने चीफ इंजीनियर जयदीप राव को बताया कि पिछले दिनों हांसी बुटाना नहर के साइफन से मिट्टी निकाले का टेंडर छोड़ा गया था। किसानों ने बताया कि ठेकेदार ने इस मिट्टी को एक जगह एकत्रित करके देना था लेकिन ठेकेदार ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर लाखों रुपए की मिट्टी को खुले में बेच डाला। किसानों ने बताया कि उन्होंने बेची गई मिट्टी का मुद्दा उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा था और अधिकारियों ने इसकी जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन किया था लेकिन जांच का क्या बना किसी को कुछ पता नहीं है। किसानों ने बताया कि टेंडर खत्म होने के बावजूद आज भी साइफन से मिट्टी निकाल उसे बेचा जा रहा है लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। चीफ इंजीनियर जयदीप राव ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में अधिकारियों से जवाब मांगेंगे।

Advertisement

डीसी से ली गई है मिट्टी उठाने की परमिशन

हांसी बुटाना नहर के साइफन से निकाली जा रही मिट्टी के संबंध में नहरी विभाग के एसडीओ अजमेर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गांव भाटियां के सरपंच ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान डीसी को एक पत्र सौंप साइफन से मिट्टी निकालने की अनुमित मांगी थी। पिछले साल बाढ़ के चलते गांव भाटियां के पास कुंडी बांध टूट गया था जिससे पूरे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। डीसी से परमिशन के बाद ही साइफन से निकाली मिट्टी इसी कुंडी बांध को मजबूत करने के काम में

लाई जा रही है।

Advertisement
×