मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां सरस्वती तट पर मनाया छठ पूजा महोत्सव

पिहोवा (निस) पूर्वांचल छठ सेवा समिति के सानिध्य में छठ पूजा महोत्सव मां सरस्वती के पावन पवित्र तट पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दोपहर बाद से ही प्रवासी भारतीयों...
पिहोवा के सरस्वती तट पर पूजा-अर्चना करती महिलाएं व पुरुष। -निस
Advertisement

पिहोवा (निस)

पूर्वांचल छठ सेवा समिति के सानिध्य में छठ पूजा महोत्सव मां सरस्वती के पावन पवित्र तट पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दोपहर बाद से ही प्रवासी भारतीयों ने मां सरस्वती के पावन पवित्र तट पर आना शुरू कर दिया था, जो शाम तक जारी रहा। सैकड़ों महिला, पुरुष दंडवत प्रणाम करते हुए जमीन पर लौटते हुए मां सरस्वती के तट पर पहुंचे। मां सरस्वती के तट पर सूर्य आराधना करके उन्होंने छठ पूजा प्रारंभ की। तथा सरस्वती के जल में खड़े होकर सूर्य नारायण तथा मां छठी की पूजा अर्चना की। सूर्य अस्त तक श्रद्धालु मां सरस्वती के पावन पवित्र जल में खड़े रहे तथा अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। इस मौके पर राज्यमंत्री संदीप सिंह, प्रधान आशीष चक्रपाणी, पार्षद महंत दीपक प्रकाश, पूर्व पार्षद योगेश लक्की, विकल चौबे, उदय, मनकी विनोद, श्री देव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement

Related News

Show comments