मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छठ महापर्व सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग : निखिल मदान

सोनीपत, 7 नवंबर (हप्र) सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने कहा कि भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था से जुड़ा छठ पर्व देश की सनातन संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है। विधायक मदान ने बृहस्पतिवार को छठ पूजा के...
सोनीपत में बृहस्पतिवार को छठ पर्व के मौके पर रोहट नहर घाट पर सूर्य को अर्घ्य देते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 7 नवंबर (हप्र)

सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने कहा कि भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था से जुड़ा छठ पर्व देश की सनातन संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है। विधायक मदान ने बृहस्पतिवार को छठ पूजा के अवसर पर शहरवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कबीरपुर, बाबा कॉलोनी, लक्ष्मण कॉलोनी, मोहन नगर, रोहट और ककरोई नहर घाटों के अलावा कलावती विहार में बने छठ घाटों पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर रही मातृशक्ति और क्षेत्रवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया से सबके कुशल मंगल की कामना की। इस अवसर पर पूर्वांचल समाज की विभिन्न समितियों ने विधायक निखिल मदान का स्वागत किया और अगली छठ पूजा पर निगम की ओर से कई स्थानों पर पक्के छठ घाट बनाने की मांग की, जिस पर विधायक ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement

इस अवसर पर निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, संगीता सैनी, अजय चौहान, प्रवीण सिसोदिया, कैलाश, सुनील, राहुल छिक्कारा, भारत, श्रवण, रवि, संदीप, हरेंद्र, राकेश, राजेंद्र व गणेश आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Chandigarhछठ पूजाविधायकसोनीपत
Show comments