चेतंग नदी का पानी ओवरफ्लो, ब्लॉक के कई गांवों की फसलें हुई तबाह
मुस्तफाबाद, 1 जुलाई (निस)
सरस्वती नगर ब्लॉक के कई गांव कोतरखाना, खुंडेवाला, रजपुरा, भमभौली, लंढोरा, बाल छप्पर में फसलों में पानी भरने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल तबाह हो गई। रजपुरा के किसान पूर्व सरपंच हरदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, बच्चन सिंह ने बताया कि पानी की निकासी के सही इंतजाम न होने के कारण हर वर्ष किसानों की फसलें तबाह होती हैं, उसके बावजूद निकासी का सही प्रबंध नहीं किया जा रहा।
कोतरखाना के पवन कुमार, मोहनलाल, संजीव कुमार, गरजाराम, गौरव ने बताया कि चेतंग नदी का पानी ओवरफ्लो होकर उनके गांव कोतरखाना की सैकड़ों एकड़ धान की फसल तबाह हो गई। इसके साथ चारे की फसल भी तबाह हो गई, जिसकी वजह से पशुओं के लिए चारे की बहुत दिक्कत पेश आ रही है। हरदेव सिंह ने बताया कि पानी खड़ा होने से गन्ने की फसल भी प्रभावित हुई है।
उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि निकासी का प्रबंध कराया जाए तथा किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाया जाए।