स्कूल स्टेट हॉकी चैंपियनशिप में चमके चीका के खिलाड़ी
स्कूल स्टेट हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हाकी खेल नर्सरी चीका के खिलाड़ियों ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाकी कोच नरेश कुमार ने बताया कि 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक रोहतक में...
स्कूल स्टेट हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हाकी खेल नर्सरी चीका के खिलाड़ियों ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाकी कोच नरेश कुमार ने बताया कि 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक रोहतक में स्कूल स्टेट हाकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि जिला कैथल की टीम में खेलते हुए आयुष गागट ने अंडर-19 में सिल्वर मेडल व अशफाक ने कैथल की टीम की तरफ से खेलते हुए अंडर-17 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में कैथल की टीम ने सिल्वर मेडल जीता है। कोच नरेश कुमार ने दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों का कड़ा परिश्रम अब परिणामों में बदलने लगा है। उन्होंने बच्चों के इस प्रदर्शन का श्रेय चीका शहर की सामाजिक संस्थाओं रोटरी क्लब व भारत विकास परिषद व ब्लॉक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि जगतार माजरी को दिया है।