Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने सेक्सटॉर्शन में फंसाकर ठगा

गुरुग्राम, 16 जुलाई (हप्र) एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को बहादुरगढ़ से प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने गुरुग्राम बुलाया गया और उसे सेक्सटॉर्शन में फंसा कर ठग लेने का मामला सामने आया है। मदद करने की बजाय एक पुलिसकर्मी ने भी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 16 जुलाई (हप्र)

एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को बहादुरगढ़ से प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने गुरुग्राम बुलाया गया और उसे सेक्सटॉर्शन में फंसा कर ठग लेने का मामला सामने आया है। मदद करने की बजाय एक पुलिसकर्मी ने भी उसे खूब ठगा।

Advertisement

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति जो एक कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी हैं। गुरुग्राम में अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहते थे। इसके लिए उसने गुरुग्राम में प्रॉपर्टी देखने का विचार किया और ऑनलाइन सर्च किया। व्हाट्सएप पर गुरुग्राम के प्रॉपर्टी डीलर ने उससे संपर्क किया और उसे गत 29 मई को गुरुग्राम के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन बुलाया। उसे एक अच्छी ऑफर दिखाई गई तो मेट्रो स्टेशन पहुंचा । जहां प्रॉपर्टी डीलर शिवम उसे अपनी कार में बैठा कर ले गए।

Advertisement

ये हैं आरोप

शिकायतकर्ता ने बताया कि कार में ही आरोपी ने उसे कुछ खाने को दिया और वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह एक फ्लैट में था। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। दो लोग फ्लैट के अंदर आए। आरोप है कि कुछ देर बाद बताया कि उसने उनकी वीडियो बना ली है। उसके आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। कुछ देर बाद सतविंदर का फोन आया। आरोपी ने भी उसे धमकाया और 10 लाख ट्रांसफर करा लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने अधिकारियों को शिकायत दी ।

Advertisement
×