मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौपालें सिर्फ इमारतें ही नहीं, हमारे गांवों की आत्मा हैं : योगेन्द्र राणा

विधायक ने किया 51 लाख रुपये की लागत से निर्मित चौपालों का विधिवत उद्घाटन
असंध के विधायक योगेंद्र राणा बृहस्पतिवार को ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

असंध विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने बृहस्पतिवार को गांव जाणी में लगभग 51 लाख रुपये की लागत से निर्मित चौपालों का विधिवत उद्घाटन किया। विधायक योगेंद्र राणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि चौपालें सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि हमारे गांवों की आत्मा होती हैं। ये स्थान आपसी भाईचारे, सामाजिक विचार-विमर्श और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन चौपालों का उपयोग ग्रामीण अपनी बैठकों, सभाओं, और अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के लिए कर सकेंगे। उन्होंने गांव जाणी के लोगों को आश्वासन दिया कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं और गांव के विकास में सक्रिय रूप से योगदान दें।

गांव के सरपंच ने विधायक योगेंद्र राणा का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों से गांव के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है, ग्रामीणों ने भी विधायक के इस कदम की सराहना की। इसके साथ ही विधायक ने गांव जाणी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कर उपस्थित लोगों से सामूहिक रूप से मिलकर गांव को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र कादियान, मंडल महामंत्री सुशील शर्मा, मंडल महामंत्री राहुल बीड माजरा, गांव जानी सरपंच मनोज, दीपक जानी, सतपाल जैन, यादविन्द्र आहूजा, बब्बू मंजूरा, रमेश जानी, सुभाष राणा ओंगद, प्रेम कंबोज, राजकुमार भार्गव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments