यमुनानगर, 6 अप्रैल (हप्र)
पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं ने हर्बल पार्क चुहड़पुर स्थित चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इनेलो के जिला कार्यालय सचिव सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया। चौधरी देवीलाल हर वर्ग में लोकप्रिय थे। ताऊ नाम से विख्यात चौधरी देवीलाल समाज के निम्न वर्गों के उत्थान के लिए सारा जीवन कार्यरत रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व शताब्दियों में एक बार ही जन्म लेते हैं। सुरेश शर्मा ने कहा कि आज राजनीति में कुर्सी की खातिर कई लोग अपने सगे संबंधियों को भी धोखा देने में संकोच नहीं करते, वहीं जननायक चौधरी देवीलाल ऐसे व्यक्तित्व थे जो केवल समाज के लिए ही जीते थे उन्हें कुर्सी की भी अभिलाषा नहीं थी।
बराड़ा (निस) : जननायक चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर शनिवार को इनेलो कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इनेलो नेता रीटा केसरी ने चौधरी देवी लाल की कल्याणकारी योजनाओं को याद किया और कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए चौधरी देवीलाल ने पूरे प्रयास किये और प्रदेश को हरित प्रदेश व विकास के नक्शे पर प्रथम स्थान पर ला दिया था। वर्तमान सरकार भी उनकी नीतियों को तोड़ मरोड़ कर अपने नाम से चमका रही है। देवीलाल जैसे युगपुरुष को हरियाणा के विकास पुरुष के नाम से ज्यादा जाना जाता है। इस अवसर पर अरुण, टोनी, विकास, राहुल, शुभम, मोहित, कमल, दीपक, विजेंदर राणा, अमरजीत मौजूद रहे।
सिरसा (हप्र) : चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक तथा कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, गैर शिक्षक कर्मियों और विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। जेसीडी विद्यापीठ में रक्तदान, हवन यज्ञ एवं पौधारोपण का आयोजन किया गया। संस्थान के महानिदेशक डा. कुलदीप सिंह ढींडसा ने चौधरी देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
‘पेंशन देकर किया बुजुर्गों का सम्मान’
नारायणगढ़ (निस): शहजादपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश के सह सचिव गुरपाल सिंह ने शनिवार को एक कार्यक्रम में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि दी। गुरपाल सिंह ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल किसान, मजदूर, गरीब व आमजन के हक की आवाज को सड़क से संसद तक बुलंद करने वाले नेता थे। चौधरी देवी लाल ने अपने मुख्यमंत्री व उप प्रधानमंत्री कार्यकाल में राजनीति से ऊपर उठकर काम किये व देश को नई ऊर्जा देकर समाज हित में ऐसी कई योजनाएं लागू की जिससे सभी का विकास हुआ। उन्होंने बुढापा पेंशन देकर बुजुर्गों का सम्मान किया। इस अवसर पर सोम नाथ, ज्ञान चंद, कुलदीप धीमान, सतीश कुमार, राजपाल, जसबीर सिंह, रणदीप सिंह, माघी राम, अमरजीत सिंह, अमी चंद, महेन्द्र सिंह, उजागर सिंह व मदन लाल
मौजूद थे।