ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Charkhi Dadri: पेयजल संकट पर दो गांवों के ग्रामीण लामबंद, जलघर पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

Charkhi Dadri: कहा- बार-बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा
Advertisement

चरखी दादरी, 15 मार्च (हप्र)

Charkhi Dadri:  जिले के गांव घिकाड़ा और मिर्च में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शनिवार को दोनों गांवों के लोगों ने घिकाड़ा जलघर पर ताला जड़कर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही गांव में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है और बार-बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा।

Advertisement

अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप

गांव के सरपंच की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण जलघर के बाहर एकत्रित हुए और जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल लाइन को उखाड़ने के कारण गांव में पानी नहीं पहुंच रहा, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे और जलघर पर ताला लगा देंगे।

एसडीओ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने

धरने की सूचना मिलते ही जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों ने आश्वासन को नकारते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

समाधान नहीं हुआ तो जलघर पर टैंट गाड़कर धरने पर बैठेंगे

ग्रामीणों ने कहा कि अब वे केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे। यदि अगले कुछ दिनों में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हुई, तो वे जलघर के बाहर टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और जलघर पर पूरी तरह से ताला जड़ देंगे।

 

Advertisement
Tags :
Charkhi Dadri Newsharyana newsHaryana water crisisHindi Newsचरखी दादरी समाचारहरियाणा जल संकटहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News