Charkhi Dadri: ग्रीवेंश कमेटी की मीटिंग में हंगामा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के सामने वकील हिरासत में
Charkhi Dadri: ग्रीवेंश कमेटी की बैठक शुक्रवार को चरखी दादरी में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान अचानक हंगामा हो गया जब कोर्ट का सम्मन देने पहुंचे वकील संजीव तक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
वकील का आरोप है कि अप्रैल माह में हुई पिछली ग्रीवेंश मीटिंग के दौरान मंत्री द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर उन्होंने एक करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था। नोटिस स्वीकार नहीं किए जाने पर उन्होंने अदालत में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सम्मन जारी किया। वकील का कहना है कि वे उसी सम्मन को लेकर मीटिंग स्थल पहुंचे थे।
इस बीच बैठक में कुल 16 शिकायतें रखी गईं, जिनमें से 12 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को आश्वस्त किया कि बारिश से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर यह पोर्टल खोलती है, जहां किसान अपनी शिकायतें दर्ज कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं।
मानहानि मामले में कोर्ट से जारी सम्मन पर मंत्री ने कहा, “अगर न्यायालय से मिलेगा तो अवश्य लेंगे।” वहीं वकील को हिरासत में लेने के मामले पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई।