ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Charkhi Dadri प्रेमी जोड़े की संदिग्ध हालातों में मौत, घर में मिले शव

प्रदीप साहू/हप्र चरखी दादरी, 16 मार्च  Charkhi Dadri के गांव हुई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला और एक युवक के...
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र

चरखी दादरी, 16 मार्च 

Advertisement

Charkhi Dadri के गांव हुई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला और एक युवक के शव उनके घर में मिले हैं।

घटना शुक्रवार रात की है, जब परिजनों ने सुबह घर के अंदर शव देखे। महिला का शव घर की छत पर मिला, जबकि युवक की लाश रसोईघर के पास पड़ी हुई थी। मृतक महिला की पहचान शांति (28) के रूप में हुई, उसके पति दूसरे कमरे में सो रहे थे। वहीं, मृतक युवक दीपक (23) की पहचान भिवानी के गांव ओबरा निवासी के तौर पर की गई।

इस मामले की सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने दोनों के शवों को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।

Advertisement

Related News